कप्तानगंज (बस्ती) – विकासखंड कप्तानगंज पर मछुआ प्रकोष्ठ दीपावली मिलन समारोह कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि भोला निषाद के अध्यक्षता मे सफल कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व राज्य सभा सांसद जय प्रकाश निषाद एवं विशिष्ट अतिथि मछुआ प्रकोष्ठ तहसील हर्रैया राम वृक्ष निषाद ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया । मछुआ प्रकोष्ठ दीपावली मिलन समारोह आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य आपस में भाईचारा बना कर रहने के लिए प्रेरित किया गया और पिछड़े हुए निषाद समाज को ऊपर उठाने के सम्बंध में चर्चा परिचर्चा किया गया। पिछड़े हुए निषाद समाज को सहयोग एवं मार्ग दर्शन देकर आगे बढ़ाने के लिए लोगो को जागरूक किया गया । ग्राम पंचायत माझा ग्राम प्रधान साहब दीन निषाद ने मछुआ प्रकोष्ठ दीपावली मिलन समारोह कार्यक्रम का संचालन किया । इस कार्यक्रम में जयप्रकाश निषाद पूर्व राज्यसभा सांसद ,धीर सेन निषाद नगर पंचायत अध्यक्ष रुधौली , प्रमुख प्रतिनिधि भोला निषाद,बबलू निषाद ,राममिलन यादव ब्लाक प्रमुख (संतकबीरनगर) ,ग्राम प्रधान साहब दीन निषाद ,राम वृक्ष निषाद ,दयाराम निषाद ,संदीप निषाद , संतराम निषाद ,कमलेश चौधरी ,कन्हैया ,राम अजोर ,संयोजक गुरुदीन , हीरा लाल , राममूरत निषाद,नंदलाल , राम निरंजन ,हृदय राम , हरिपाल ,अरविंद , हरिश्चंद्र , शिव शरन ,अवधेश , आनंद ,अनिल ,विनोद , संग्राम ,शिवकुमार , फूलचंद , ओरीलाल , तरुन निषाद , डा० वी के निषाद चन्द्र प्रकाश निषाद एवं भारी संख्या में निषाद समाज के लोग उपस्थित रहे ।
मछुआ प्रकोष्ठ दीपावली मिलन समारोह कार्यक्रम हुआ सम्पन्न
