बस्ती जिले के कप्तानगंज ब्लाक क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत खेमराजपुर के पंचायत भवन में कैंप का हुआ आयोजन। इस कैंप का उद्देश्य मत्स्य सम्पदा योजना अंतर्गत मछुआ समुदाय के लोगों के लिए पांच लाख का मछुआ दुर्घटना बीमा एवं मछुआ समुदाय के बच्चों के लिए शिक्षा ,स्वास्थ्य मुहैया कराया जाना तथा मत्स्य विक्रेताओं के लिए किसान क्रेडिट कार्ड बनाए गया। जिससे मत्स्य विक्रेता को ज्यादा से ज्यादा लाभ पहुंचा कर योजनाओं के बारे में कैम्प में सम्मिलित मछुआ समुदाय के लोगों को मत्स्य सम्पदा योजना अंतर्गत शादी अनुदान, शिक्षा एवं चिकित्सा संबंधित विस्तार पूर्वक जानकारी दी गयी । इस कैंप में मछुआ समुदाय के लोगों द्वारा कैम्प में पहुंच कर मछुआ दुर्घटना बीमा हेतु पंजीकरण कराया गया। एवं किसान क्रेडिट कार्ड के लिए भी आवेदन किया गया। मत्स्य विभाग मंत्री डॉ संजय निषाद जी के अथक प्रयास एवं सरकार द्वारा चलाई जा रही मत्स्य सम्पदा योजना का लाभ लाभार्थियों तक पहुंचाने के लिए मत्स्य विभाग द्वारा जिले के मछुआ बहूलय क्षेत्र में बैठक की जा रही है तथा ज्यादा से ज्यादा मछुआरों तक लाभ पहुंचाया जा रहा है। इस कैंप के आयोजन में मत्स्य विभाग अधिकारी नीरज श्रीवास्तव, अवधेश, एवं निषाद पार्टी पदाधिकारी संदीप कुमार निषाद जिला अध्यक्ष संगठन, यमुना निषाद जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा, दया राम गौतम, महेश निषाद, बहादुर निषाद, सुरेश निषाद, तथा भारी संख्या में मछुआ समुदाय के लोग उपस्थित रहे।
मत्स्य सम्पदा योजना अंतर्गत कैंप का हुआ आयोजन
